हल्का सिपाही की सक्रियता से विफल हुई गौ तस्करी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 May, 2022 20:57
- 541

प्रतापगढ
10.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हल्का सिपाही की सक्रियता से विफल हुई गौतस्करी
प्रतापगढ।गस्त के दौरान महिमा का पुरवा के जंगल मे गायों को पकड़ने के लिए उन्हें रस्सियों से जकङकर बेदम हालात में छोड़ दिया था, तेजतर्रार सक्रिय सिपाही रामप्रवेश की नजर जब रस्सियों से बंधी हुई गाय पर पङी तो न सिर्फ उन्होंने गाय की रस्सी खोलकर गाय को आजाद कराया बल्कि ग्रामीणों को बुलाकर उन्हें समझाया कि इस तरह कुछ भी देखें तो एकजुट होकर इसका विरोध करें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इस क्षेत्र में लगातार गौतस्कर सक्रिय हैं जो दिन में बच्चों के द्वारा गायों को रस्सियों से बंधवा देते हैं और उन्हे सुई लगाकर बेदम कर देते हैं और रात में उन्हे उठाकर ले जाते हैं, इस तरह बेदर्द तरीके से गौतस्करी की जा रही है जिसे अपनी सक्रियता से हल्का सिपाही रामप्रवेश कर बार असफल कर चुके हैं । गौतस्करी पर लगाम लगाने में आम जनमानस को भी पुलिस का सहयोग करना आवश्यक है।
Comments