अवैध गांजा व शराब की बिक्री करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़,
11.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अवैध गांजा व शराब की बिक्री करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में कल दिनांक 10.12.2021 को जनपद के थाना संग्रामगढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम गोविन्दपुर, रसूलपुर से 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 किलो 260 ग्राम अवैध गांजा, 28 पाउच अवैध देसी शराब ( प्रति पाउच 200मिली), 10083/- रूपये नकद (अवैध गांजा / शराब बिक्री के), 01 इलेक्ट्रानिक तराजू, 01 मारूति अल्टो कार व पैकिंग की छोटी पन्नियां बरामद किया गया। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 294/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 295/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-दयाराम सरोज पुत्र रामलखन सरोज निवासी गोविन्दपुर रसूलपुर थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़।पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं अवैध गांजे / शराब को बेचकर अपने परिवार का जीवन निर्वाह करता हूं, मेरे पास से जो पैसे बरामद हुए हैं वो गांजे / शराब की बिक्री के पैसे हैं तथा मेरे पास से जो कार बरामद हुई है उसका प्रयोग मैं अवैध गांजा व शराब लाने-ले जाने के लिए करता हूं। बरामदगीः-01. 02 किलो 260 ग्राम अवैध गांजा।02.28 पाउच अवैध देसी शराब ( प्रति पाउच 200मिली)।03.10083/- रूपये नकद (अवैध गांजा / शराब बिक्री के)04. 01 इलेक्ट्रानिक तराजू।05.01 मारूति अल्टो कार।06.पैकिंग की छोटी पन्नियां।आपराधिक इतिहास-01. मु0अ0सं0 222/2014 धारा 419, 420, 467, 468 भादंवि थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।
02. मु0अ0सं0 573/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि व धारा 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।पुलिस टीम-थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, उ0नि0 सुरेश कुमार, कां0 नरेन्द्र कुमार यादव, कां0 पंकज सिंह, कां0 अजय गौड़ व म0कां0 प्रिया पाण्डेय थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़।

Comments