प्राचीन सड़क पर गलत तरीके से हो रहे नाले के निर्माण को रोकने तथा नियमानुसार कार्य कराए जाने हेतु जिलाधिकारी से की गई मांग

प्राचीन सड़क पर गलत तरीके से हो रहे नाले के निर्माण को रोकने तथा नियमानुसार कार्य कराए जाने हेतु जिलाधिकारी से की गई मांग

प्रतापगढ 




09.04.2022





रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



प्राचीन सडक पर गलत तरीके से हो रहे नाले के निर्माण को रोकने तथा नियमानुसार कार्य कराए जाने हेतु जिलाधिकारी से की गई मांग




प्रतापगढ। जिला पंचायत द्वारा सदर तहसील के राजस्व ग्राम पूरेतोरई, पूरे बैेष्णव  व सरायभूपति के मघ्य जनपद मुख्यालय से कटरा गुलाब सिंह की मुख्य सडक जो आजादी के पूर्व से कन्करीट मार्ग रहा है पर नाला खुदाई कार्य चल रहा है। यही सडक प्रसिद्ध भयहरणनाथ धाम को ब्लाक व जिला मुख्यालय से जोडने हेतु  मुख्य सम्पर्क मार्ग भी है। सडक पर गलत तरीके से हो रहे नाला निर्माण को रोकने तथा नियमानुसार कार्य कराए जाने हेतु जिलाधिकारी से भयहरणनाथ धाम के महासचिव सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने मांग की है।बता दें कि बर्तमान राजस्व अभिलेखों व नक्शे में उक्त मार्ग ग्राम पूरेतोरई में गाटा सं0 33, 34 व 36 है तथा ग्राम पूरे बैष्णव में गाटा सं0 148 व 149 है। जिसकी चौडाई लगभग 4 से 5 लाठा दर्ज है। सडक के एक छोर पर पूरेतोरई, पूरे बैष्णव व दूसरे छोर पर सराय भूपति ग्राम है। वर्तमान पक्की सडक जो आर0 ई0 एस0 विभाग द्वारा बनी है के किनारे 1 मीटर नाला जिला पंचायत के ठेकेदार कमलेश सिंह, लीलापुर, प्रतापगढ द्वारा खोदा गया है। आज उसे पक्का किया जा रहा है। जिससे सडक की चौडाई व रक्बा कम हो जा रहा है , आमने सामने से दो गाडियां क्रास होने में समस्या हो रही है। नाला बन जाने के बाद समीपवर्ती काश्तकार नाले तक अपना अतिक्रमण कर लेगें। उक्त सडक का उपयोग व अस्तित्व संकट में पड जायेगा। साथ ही पूर्ण उपयोग भी नही हो सकेगा।ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने उक्त कार्य को व्यापक जनहित व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को रोकने हेतु कार्य को बन्द कराके राजस्व विभाग द्वारा सडक की भूमि चिन्हाकित करा के सडक के किनारे आवश्यकतानुसार नाला निर्माण कराए जाने की मांग की है। जिससे सरकारी कार्य से सरकार की ही भूमि को अतिक्रमित व नष्ट करने से रोका जा सके और नियमानुसार निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हो।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *