गौ आश्रय केंद्रो मे गोपाष्टमी को धूमधाम से मनाया गया।

prakash prabhaw news
लखनऊ
Report- Arif Mansoori
गौ आश्रय केंद्रो मे गोपाष्टमी को धूमधाम से मनाया गया।
लखनऊ गोपाष्टमी के अवसर पर मोहनलाल गंज के विकाश क्षेत्र मे आने वाली मीरख नगर,कांटा करौदी सलेमपुर आदि गौशालाओ मे गायों की पूजा-अर्चना की गई और चोकर व गुड़ सभी गायों को खिलाया गया । कई गायों को सजाकर गांव का भ्रमण भी कराया गया।
कई मार्गों का भ्रमण करते हुए गायों को वापस गोशाला परिसर लाया गया । इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी विनौद गौड,ग्राम प्रधान समेत आदि लोग मौजूद रहे ।
वही ग्राम सचिव विनोद गौड ने कहा कि गौ सेवा हर सनातनी को करनी चाहिए गौ सेवा से पुण्य का लाभ होता है और सनातन धर्म में गौ को माता के रुप में पूजा जाता है व समय समय पर गोशाला भी आना चाहिए ताकि गोशाला में गायों के हालात को जान सकें ।
Comments