जनपद में फाइलेरिया नियंत्रण अभियान 12 जुलाई से 26 जुलाई तक चलाया जाएगा

जनपद में फाइलेरिया नियंत्रण अभियान 12 जुलाई से 26 जुलाई तक चलाया जाएगा

प्रतापगढ 



10.07.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



जनपद में फाइलेरिया नियंत्रण अभियान 12 जुलाई से 26 जुलाई तक चलाया जायेगा





मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने जनपद में संचालित संचारी रोग अभियान के तहत विभिन्न बीमारियों से बचाव व फाइलेरिया को लेकर जागरूकता के लिये आयोजित कार्यशाला में बताया है कि जनपद में फाइलेरिया नियंत्रण अभियान 12 जुलाई से 26 जुलाई 2021 तक चलाया जायेगा। इसके लिये विभाग की तरफ से सारी तैयारियॉ पूर्ण कर ली गयी है जिसके लिये 2729 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर टीम का गठन कर लिया गया है। हर टीम में 02-02 लोगों को रखा गया है इसके अलावा 455 सुपरवाइजर को ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर के कार्यो का पर्यवेक्षण के लिये लगाया गया है। इस अभियान के तहत 0 से 02 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं अति गम्भीर रोगियों को छोड़कर सभी लाभार्थियों को टीम द्वारा दवा डी0ई0सी0 टैबलेट 100एमजी, आइवरमेक्टिन टैबलेट 03एमजी एवं एल्बेण्डाजॉल टैबलेट 400एमजी को आयु वर्ग/मेजरिंग टेप से नाप कर दवा टीम द्वारा अपने समक्ष खिलायेगें। दवा का वितरण कतई नही कराया जाना है। इन दवाओं का सेवन खाली पेट नही करना है। दवा खाने के बाद होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिये विभाग ने प्रत्येक ब्लाक एवं मुख्यालय स्तर पर कुल 18 रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। हर टीम में चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं स्टाफ नर्स को रखा गया है। दवा खाने के बाद जिन व्यक्तियों में माइक्रो फाइलेरिया के अंश होगें उनको कभी-कभी सरदर्द, बदन दर्द, बुखार, उल्टी एवं खुजली जैसी मामूली परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसी के साथ दिनांक 12 जुलाई से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान के बारे में एवं 01 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक चलने वाले संचारी/एण्टी डेंगू माह के बारे में भी लोगों को जागरूक करने के लिये विस्तार से बताया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *