ट्रक की टक्कर से बाईक सवार पत्नी की मौत, पति गम्भीर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 July, 2020 15:21
- 924

प्रतापगढ़
31. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
ट्रक की टक्कर से बाईक सवार पत्नी की मौत पति गम्भीर
----------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के नवाब गंज थानाक्षेत्र के लखनऊ -प्रयागराज राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित आलापुर चौराहे पर बाईक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे बाईक पर पीछे बैठी महिला राज मार्ग पर गिर पडी़ जिससे ट्रक उसके सिर पर चढ़ गयी जिससे महिला की मौके पर मौत हो गयी ।घटना के सम्बंध में बताया गया है कि मानिकपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर लाट तारा गांव की रहने वाली उर्मिला देवी (28वर्ष )पत्नी राकेश पाल अपने पति राकेश के साथ परियावां बाजार कपड़ा खरीदने आई थी वापस घर जा रही थी कि तभी नवाबगंज थाना क्षेत्र के आलापुर चौराहा पर पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी।जिससे उर्मिला बाईक से नीचे सड़क पर गिर पडी़ ।उर्मिला के सिर पर ट्रक का चक्का चढ जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई और राकेश को भी चोट आई।चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया ।घटना की सूचना पर पहुंची नवाब गंज पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया तथा घायल राकेश पाल को इलाज के लिए चिकित्सालय भेज दिया है।
Comments