गायत्री गंगा परिवार राजगढ अनाथों की मदद के लिए पहुंचा गांव हतसारा जगेसर गंज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 July, 2020 07:36
- 1131

प्रतापगढ
29. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
गायत्री गंगा परिवार राजगढ अनाथों की मदद के लिए पहुंचा गांव हतसारा जगेशर गंज।
---------------------------------------
प्रतापगढ।रानी गंज क्षेत्र के जगेशर गंज के ग्रामसभा हतसारा मे पीडित परिवार में अनाथों के नाथ बनकर पहुंचे गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ ने जब उन अनाथ बच्चों को देखा तो उन्हें त्रास आई तब उन्होंने अपने सहयोगी सुशील शर्मा, मनोज शर्मा को भेजकर उस अनाथ परिवार को भरपूर मात्रा मे खाद्यान्न सामाग्री उपलब्ध कराया, साथ ही 11000रुपये का चेक काट कर दिया ,जिससे उन अनाथ बच्चों का भरण पोषण हो सके, उन अनाथ बच्चों के माता पिता दोनो के प्राण त्यागने के बाद उनका परिवार बिखर गया, मृतक मोहन यादव के 3 लड़के और 2 लड़कियाँ हैं, जो कि ज्योति कक्षा 9 की छात्रा है खुशी, 1 मे , लड़का पवन कक्षा 6 मे, चंदन कक्षा 5 मे , और करण कक्षा 3 मे पढता है ,उन अनाथ बच्चों का कोई सहारा देने वाला नही था उस अनाथ परिवार की मदद के लिए आगे आये गायत्री गंगा परिवार राजगढ़, जहाँ बीजेपी सरकार के सत्ताधारी व सफेदपोश नेता गरीब असहाय एवं अनाथों के सहयोग व मदद के नाम पर घुटना टेक देते है वहाँ अनाथों की मदद के लिए खडे़ होते अनाथों के नाथ गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ ।
Comments