सर्वसम्मति से लिया गया फैसला शनिवार रविवार के साथ शुक्रवार को भी रहेगी बंदी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
उन्नाव
सर्वसम्मति से लिया गया फैसला शनिवार रविवार के साथ शुक्रवार को भी रहेगी बंदी, पालन न करने वालों पर लगेंगी धाराएं
बैठक में जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक सदर विधायक पंकज गुप्ता व्यापारी प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष भी हुए सम्मिलित
संवाददाता शिवम सिंह
जिले में कोरोना की रफ्तार अपने चरम पर है प्रतिदिन लगभग 25 से 30 पॉजिटिव केस निकल कर सामने आ रहे हैं भरसक प्रयासों के बाद स्थिति जिले में सामान्य होती नहीं दिख रही है ऐसे में प्रयोग के तौर पर जिला प्रशासन ने सम्मिलित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया हफ्ते में शनिवार रविवार के साथ शुक्रवार को भी लॉक डाउन रहेगा वहीं प्रशासन अब पहले से कड़े तेवर में नजर आएगा उल्लंघन करने वाले लोगो पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और 188 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी सम्मिलित बैठक में जिला अधिकारी रवींद्र कुमार पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय सदर विधायक पंकज व्यापार मंडल अध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार व अन्य अधिकारी भी सम्मिलित हुए
Comments