मोहनलालगंज सीएचसी में गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को फ्री में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध

मोहनलालगंज सीएचसी में गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को फ्री में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध

PPN NEWS

मोहनलालगंज सीएचसी में गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को फ्री में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध


सोमवार और गुरुवार को फ्री में मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा-डॉ. अशोक कुमार।


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में आने वाली गर्भवती महिलाओं को अब अल्ट्रासाउंड कराने के लिए अपनी जेबें ढीली नहीं करनी पड़ेगी और ना ही इधर-उधर परेशान होना पड़ेगा। मोहनलालगंज सीएचसी में पिछले काफी समय से अल्ट्रासाउंड टेक्नोलॉजिस्ट चिकित्सक के अभाव में बंद पड़ी थी।


जिसकी वजह से सीएचसी आने मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ पड़ता था लेकिन सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल द्वारा अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट डॉक्टर एच डी भारतीय की तैनाती कर इस सुविधा को गुरुवार से पुनः शुरू कर दिया गया है। फिलहाल क्षेत्रीय लोगों को अभी इस अल्ट्रासोनोग्राफी की सुविधा का लाभ सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को ही मिल सकेगा।


गौरतलब हो कि इस सुविधा का लाभ प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए फ्री कर दी गई है। इस संबंध में मोहनलालगंज के सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि सीएचसी में आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं को यह लाभ फ्री में ही दिया जाएगा।


इस सुविधा के बदले में उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। सीएचसी अधीक्षक के मुताबिक पिछले कुछ समय से कोविड और अल्ट्रासोनोग्राफर चिकित्सक के अभाव में सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद थी। जिसे अल्ट्रासाउंड टेक्नोलॉजिस्ट डॉ. एच.डी. भारतीय के आने से गुरुवार से पुनः शुरू करा दिया गया है।


सीएचसी अधीक्षक के मुताबिक मोहनलालगंज सीएचसी में आने वाली गर्भवती महिलाओं को फ्री में मिलने वाली अल्ट्रासोनोग्राफी की यह सुविधा फिलहाल अभी सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को ही मिल पाएगी। इसके लिए महिलाओं को कोई चार्ज नहीं देना होगा। शासन के आदेश पर गर्भवती महिलाओं को सीएचसी में इसका लाभ अब पुनः मिलना शुरू हो गया है। जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी प्रसन्नता है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *