दूसरे लॉक डाउन पर सरकार द्वारा दिए निर्देश का पालन, सरकारी कंट्रोल में बांटा गया फ्री राशन

Prakash Prabhaw News
लखनऊ ।
दूसरे लॉक डाउन पर सरकार द्वारा दिए निर्देश का पालन, सरकारी कंट्रोल में बांटा गया फ्री राशन
घर के हर यूनिट को 5 किलो दिया गया चावल
पीएम नरेंद्र मोदी आदेश अनुसार जब तक लॉग डाउन रहेगा
तब तक खाद आपूर्ति विभाग द्वारा राशन बांटा जाएगा
एआरओ चौक संतोष कुमार ने बताया
आज छत्रिय खाद आपूर्ति विभाग चौपटिया लखनऊ ने राशन कार्ड की एंट्री को लेकर काफी संख्या में कार्ड धारक लगी रही भीड़ भीड़ को उर होता देख कर्मचारियों ने कुछ देर के लिए कार्य पूर्ति ऑफिस को किया बंद पुलिस के आने के बाद ऑनलाइन कर फिर शुरू किया समस्या उस वक्त आती है जब कार्ड धारक तीन तीन साल तक राशन नहीं लेते हैं और आज जब जरूरत लगी है तो ऑफिस पर आकर बवाल कर रही महिला जिसको खाद आपूर्ति अधिकारी समझा पाने में हुए असमर्थ कुछ लोग ऐसे भी आए जो अखबार की कटिंग लेकर आए और कहने लगे के अखबार में तो निकला है के राशन सब को मिलेगा।
र
रिपोर्ट, सरवेज आबिदी
Comments