अपर पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ सुरेश चंद्र रावत ने एंबुलेंस के लिए रास्ता किया आसान

PPN NEWS
लखनऊ
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ सुरेश चंद्र रावत ने एंबुलेंस के लिए रास्ता किया आसान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आए दिन जाम की समस्या बनी हुई है। इस जाम में कई बार एंबुलेंस का पहुंच जाना आम बात हो गई है इसी को देखते हुए सुरेश चंद रावत ने एक पहल की है।
हजरतगंज स्थित अटल चौराहे पर सिकंदर बाग की तरफ से आने वाले वाहनों जिन्हें बाएं मुड़कर सिविल हॉस्पिटल की तरफ जाना हो उनके लिए लांग फ्री लेफ्ट टर्न बनवाया गया है क्योंकि छोटा फ्री लेफ्ट टर्न होने पर वाहन चालक फ्री लेफ्ट टर्न को पीछे से ब्लॉक कर देते हैं जिससे लेफ्ट जाने वाले वाहन भी पीछे रूके रहते हैं l यातायात पुलिस के अनुरोध पर पीडब्ल्यूडी द्वारा 150 स्प्रिंग पोस्ट लगाकर लेफ्ट टर्न की लंबाई 75 मीटर और बढ़ा दी गई है l इससे एंबुलेंस व अन्य बाए जाने वाले वाहनों के चौराहे पर रुकने की संभावना नहीं होगी आवागमन सुगम हो सकेगा l
Comments