ऑक्सफोर्ड एकेडमी में निःशुल्क आंखो की जांच और मेडिकल चेकअप का लगा शिवर

PPN NEWS
लखनऊ
रिपोर्ट अकील अहमद
ऑक्सफोर्ड एकेडमी में निःशुल्क आंखो की जांच और मेडिकल चेकअप का लगा शिवर
राजधानी लखनऊ के काकोरी स्थित शिकरोरी में ऑक्सफोर्ड एकेडमी जूनियर हाईस्कूल में निःशुल्क आंखो की जांच और मेडिकल चेकअप का आयोजन किया गया।
इस निशुल्क आंखों की जांच का शिवर और मेडिकल कैंप का आयोजन स्कूल के प्रबंधक, मोहम्मद हारुन के द्वारा किया गया।
कैंप का आयोजन होता देख बड़ी संख्या में स्कूल के अभिभावकों के साथ-साथ आसपास के लोग सिविल कैंप में आए ।
कैंप में आए हुए लोगों ने अपनी अपनी आंखों की जांच करवाई तथा मेडिकल परीक्षण भी करवाया। मौके पर उपस्थित डॉक्टर ने जितना समाधान हो सकता था तुरंत मरीज का समाधान किया।
कैंप में लगने वाली भीड़ को देखकर वहां के प्रबंधक मोहम्मद हारुन ने बताया कि यह कैंप सफलतापूर्वक आयोजित किया गया ।
इसमें लगने वाली भीड़ को देखकर मैं बहुत उत्साहित हूं तथा मेरा पूरा प्रयास होगा कि मैं इस तरह के कैंप बराबर लगवाता रहूं जिससे आने वाले पीड़ित लोगों का निशुल्क इलाज संभव हो सके।
Comments