प्रतापगढ़ में पैर पसार रहा है कोरोना, दर्जनों पुलिस व स्वास्थ्य कर्मी हुए संक्रमित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 July, 2020 06:57
- 893

प्रतापगढ़
30. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में पैर पसार रहा है कोरोना --दर्जनों पुलिस व स्वास्थ्य कर्मी हुए संक्रमित ।
प्रतापगढ़ जनपद में कल कोरोना के 21 नए मरीज मिले। पुलिस विभाग में कोरोना का कहर जारी।दो दरोगा सहित दस पुलिस कर्मियों की जाँच रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव।सीओ सिटी और सदर के आफिस में तैनात पुलिस कर्मी पॉजिटिव। कुंडा ,लालगंज कोतवाली और महेशगंज थाने में भी मिले पॉजिटिव ।
पहले भी दर्जन भर पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट आ चुकी है पॉजिटिव।डीएम कार्यालय के स्टोनो,गनर,कंप्यूटर ऑपरेटर,सफाई कर्मी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव।डीएम आवास पर मचा हड़कंप।डीएम आवास से लेकर कार्यालय तक दिनभर चलती रही कोविड की जाँच।प्रतापगढ़ में कोरोना मरीजो की संख्या पहुची 327।ठीक होकर 176लोग जा चुके हैं अपने घर।एक्टिव 140 लोगों का।विभिन्न चिकित्सालयों में हो रहा है इलाज ।अबतक कोरोना से जनपद में हो चुकी है 12 लोगों की मौत ।कोरोना संक्रमितों की जनपद में बढ़ रही संख्या बनी चिंता का विषय ।
Comments