क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 383 लीटर कच्ची देशी शराब व 31 कुंतल लहन किया गया बरामद

क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 383 लीटर कच्ची देशी शराब व 31 कुंतल लहन किया गया बरामद

पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

बिंदकी/फतेहपुर 14.03.2021


क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 383 लीटर कच्ची देशी शराब व 31 कुंतल लहन किया गया बरामद 

एक अभियुक्त के साथ एक महिला गिरफ्तार,14 फरार



तहसील  क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बिंदकी, कस्बा बकेवर तथा कस्बा जहानाबाद में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी के दौरान कुल 383 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब तथा 31 कुंतल लहन बरामद किया गया जिसमें लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस दौरान एक महिला व एक पुरुष आरोपी  को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 14 आरोपी फरार होने में कामयाब रहे, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को बिंदकी कस्बे के ग्राम कंचनपुर में सुबह पुलिस विभाग के थाना कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय, सरकंडी चौकी इंचार्ज महेंद्र प्रताप सिंह, खजुहा चौकी इंचार्ज विद्या प्रकाश सिंह तथा आबकारी  निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेई, सब इंस्पेक्टर कृष्ण स्वरूप सिंह आदि भारी पुलिस बल के साथ संयुक्त टीम ने मिलकर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए मौके से 100 लीटर कच्ची देशी शराब तथा 9 कुंतल लहन भी बरामद किया बबली पत्नी सर्वेश उम्र 31 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

जबकि 5 आरोपी मौके से भाग निकले। आपको बता दें कि आगामी ग्राम पंचायत चुनाव व त्योहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन पर टीम द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही के किए जाने से समूचे तहसील क्षेत्र में हड़कंप मच गया और अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। वहीं टीम द्वारा कस्बे के मोहल्ला जहानपुर में छापेमारी की कार्रवाई की गई जिसमें एक स्थान से 40 लीटर जहरीली कच्ची शराब बरामद किया गया, जिसके चलते हड़कंप मचा रहा।

वहीं बकेवर थाने के ग्राम पल्थाहार में प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती, उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश तिवारी मय हमराह के 4 अदद अवैध शराब की भट्टियां, 125 लीटर कच्ची शराब तथा 12 कुंतल लहन बरामद किया, जिसमें लहन को वहीं नष्ट करते हुए आरोपी बच्चीलाल पुत्र स्वर्गीय रामचरनी कंजड़ को गिरफ्तार कर लिया तथा मौके से 3 फरार हो गए। उधर कस्बे जहानाबाद के ग्राम कंजरनडेरा मजरे नोनारा में बिंदकी क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडेय के साथ उपरोक्त आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मिलकर छापेमारी के दौरान 118 लीटर कच्ची शराब, 10 कुंतल लहन, 15 अदद प्लास्टिक पीपे तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए, जिसमें लहन को वहीं नष्ट कर दिया गया तथा 6 अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0स0 44/2021 से 46/2021 तक धारा 60(2) ई एक्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। मौके पर प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडेय, वरिष्ठ उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, उप निरीक्षकों में चित्तर सिंह, संतोष सिंह, अमीरुद्दीन, कांस्टेबलों में पुष्पेंद्र सिंह, वेदप्रकाश, मयंक दीक्षित, कपिल सोनी, जितेंद्र कुमार, रवींद्र यादव, हेड महिला कांस्टेबल सुनील कुमारी, कांस्टेबल सीता सिसौदिया, पिंकी तोमर आदि मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *