एनडीआरएफ की टीम ने प्रयागराज के बाढ़ संभावित क्षेत्रों का किया दौरा

prakash prabhaw news
प्रयागराज
report - Alopi Shankar
एनडीआरएफ की टीम ने मेजा तहसील, प्रयागराज के बाढ़ संभावित क्षेत्रों का किया दौरा, सुरक्षा इंतजामों का लिया जायजा
जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देशन में एनडीआरएफ की टीम बाढ़ संभावित इलाकों का दौरा कर रही है एवं बाढ़ सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रही है। इसी कड़ी में एनडीआरएफ की टीम ने मेजा तहसील के बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। तहसील के अधिकारियों के साथ टीम कमांडर जगदीश राणा निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक मारकंडे यादव और उनकी टीम ने मेजा तहसील के नरवर चौकठा, उमापुर कला, वरसैटा, इमिलिया खुर्द आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। बाढ़ संभावित इलाकों का निरीक्षण करते हुए मौके पर क्षेत्रों के लेखपाल मौजूद रहे।
यह इलाके रहते हैं बाढ़ से अत्यधिक प्रभावित
पिछले बाढ़ के अनुभवों को देखते हुए हैं मेजा तहसील के नरवर चौकठा, उमापुर कला आदि क्षेत्र गंगाजी के बाढ़ के पानी से अत्याधिक प्रभावित रहते हैं। जो कि गंगाजी से बिल्कुल सटे हुए हैं। जिसका कटान होता रहता और अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है।
पुनर्वास केंद्र में परिवार को रखें सुरक्षित
बाढ़ का पानी आने और गंगा जी के कटान के जोखिम से बचने के लिए एनडीआरएफ टीम में उन्हें प्रशासन द्वारा व्यवस्थित पुनर्वास केंद्र में अपने परिवार को सुरक्षित रखने की सलाह दी।
टीम में शामिल रहे
बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा करने वाली टीम में रेस्क्यूर सौरव सरोज, चंद्रेश, दीपक और आनंद मौजूद रहे।
Comments