त्यौहार व पंचायत चुनाव के मद्देनजर उड़ैया डीह बाजार में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 March, 2021 16:49
- 528

प्रतापगढ
07.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
त्यौहार व पंचायत चुनाव के मद्देनजर उड़ैयाडीह बाजार में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
प्रतापगढ जनपद के उड़ैया डीह बाजार में पंचायत चुनाव और होली पर्व को शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए एसपी शिव हरी मीणा के निर्देश पर उपनिरीक्षक पट्टी सुभाष तिवारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। और लोगों से चुनाव व त्यौहार पर शांति सौहार्द का वातावरण बनाए रखने की अपील किया।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उड़ैयाडीह बाजार सहित आसपास के बाजारों में पंचायत चुनाव व होली पर्व के मद्देनजर एसपी शिव हरी मीणा के निर्देश पर पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन कमर कस ली है। चुनाव व त्यौहार पर मारपीट वह बवाल की घटना को रोकथाम और अराजक तत्वों को सबक सिखाने के लिए रविवार को उपनिरीक्षक पट्टी सुभाष तिवारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ उड़ैयाडीह सहित स्थानीय बाजारों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।इस दौरान उपनिरीक्षक सुभाष तिवारी ने कहा कि पंचायत चुनाव और होली पर्व पर शांति व्यवस्था खराब करने वालों कानून को हाथ में लेने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून का पालन न करने वालों बवालियो को जेल भेजा जाएगा।
Comments