मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस पर फहराया झंडा

prakash prabhaw news
लखनऊ
report- monu safi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ विधानसभा में फहराया झंडा
यूपी: पूरा भारतवर्ष 74वें राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को बहुत ही धूम धाम से मना रहा है। कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए उचित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ विधानसभा में झंडा फहराया।
वही पुलिस आयुक्त, लखनऊ सुजीत पाण्डेय ने स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर अपने कैम्प कार्यालय व रिज़र्व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
साथ ही देश की एकता की रक्षा करने व उसे मजबूत बनाने में योगदान करने की शपथ दिलाई, इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया।
पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ के नेतृत्व में 74 वें राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के रुप में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए झण्डारोहण किया ।
इस मौके पर जीआरपी अनुभाग रेलवे लखनऊ पुलिस परिवार के मुखिया सौमित्र यादव आई0पी0एस० के द्वारा संबोधन में उपस्थित सभी अधिकारी/ कर्मचारीगण को हार्दिक बधाई देते हुए विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण में पुलिस के योगदान के सराहना की गई एवम इस महामारी से बचने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये ।
साथ ही कोरोना महामारी से ठीक हुए जीआरपी के पुलिस कर्मियों के प्लाज्मा डोनेट के कार्य की भी सराहना की गई जिससे संबोधन में उपस्थित पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन हुआ अधिकारी/ कर्मचारीगण ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की मुबारक़बाद पेश की।
Comments