प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में धनराशि में वसूली की शिकायत मिली तो सीधे होगी एफ आई आर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 February, 2021 18:30
- 514

प्रतापगढ
05.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैनहाशमी
प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना में धनराशि में वसूली की शिकायत मिली तो सीधे होगी एफआईआर
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज नगर पंचायत के अझारा वार्ड मे शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के प्रगति की अधिशाषी अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर समीक्षा की। ईओ सुभाषचंद्र सिंह ने वार्ड मे लाभार्थियों तथा नागरिकों के समूह के बीच डीएम के निर्देश पर आवास योजना की पारदर्शिता को लेकर संवाद किया। ईओ ने लाभार्थियो से स्पष्ट कहा कि वह आवास योजना मे किसी भी प्रकार से धनराशि को लेकर गुमराह न हों। ईओ ने लाभार्थियों को समझाया कि आवासीय योजना की धनराशि का वह शत प्रतिशत निर्माण की गुणवत्ता मे खर्च करें। किसी भी बिचौलिये को वसूली का अनुचित लाभ न मिल सके इसके लिए वह नगर पंचायत क्षेत्र मे लगातार रेण्डम चेकिंग जारी रखेगंे। ईओ ने कहा कि यदि पीएम आवास मे कहीं से भी किसी अराजकतत्व द्वारा लाभार्थियों से वसूली के प्रयास की जानकारी हुई तो ऐसे आवांछित को चिन्हित कर तत्काल एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। ईओ ने बताया कि डीएम के साथ क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना व नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी की ओर से भी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मे पात्र लाभार्थियों की धनराशि के शत प्रतिशत सदुपयोग कराए जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होनें किसी भी प्रकार की असुविधा पर सीधे नगर पंचायत कार्यालय अथवा उन्हें लाभार्थियो से गोपनीय सूचना बेहिचक दिये जाने को भी कहा। ईओ के आवासीय योजना संवाद से जुडे लाभार्थियो मे इस पहल को लेकर सराहना एवं खुशी भी देखी गई।
Comments