चलती कार में आग लगने से मची अफरा तफरी

चलती कार में आग लगने से मची अफरा तफरी

PPN News 

लखनऊ। 

चलती कार में आग लगने से मची अफरा तफरी


कांस्टेबल की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


मोहनलालगंज कस्बे में  खराब कार को टोचन कर ले जाते समय अचानक हैंड ब्रेक लगने से कार में आग लग गई। जिसे मोहनलालगंज पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल की सूझबूझ से फायर इक्यूपमेंट के जरिए बुझा दिया गया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जिसके बाद पुलिस और राहगीरों ने राहत की सांस ली।


पूरा मामला मोहनलालगंज कस्बे में स्थित तहसीलदार आवास के सामने का है। उपनिरीक्षक विकास यादव के मुताबिक कस्बे में रहने वाले सौरभ शुक्ला की कार खराब हो गई थी जिसे वह दूसरी कार से टोचन कर ले जा रहे थे तभी अचानक हैंड ब्रेक लगने से कार में आग लग गई। और देखते ही देखते कार धू धूकर जलने लगी। कार चालक ने तत्काल कार से कूदकर अपनी जान बचाई और उसकी सूचना मोहनलालगंज पुलिस को दी।


सूचना मिलते ही चौकी पर तैनात कांस्टेबल रोहित सहगल तत्काल हाथ में फायर इक्यूपमेंट लेकर मौके पर भागकर पहुंचे और कुछ ही क्षणों में आग पर काबू पा लिया। इस बीच चलती कार में अचानक आग लगी देख व्यस्ततम सड़क पर अफरा तफरी मच गई।


लेकिन कांस्टेबल रोहित सहगल की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जिसके बाद पुलिस और राहगीरों ने राहत की सांस ली और मोहनलालगंज पुलिस की जमकर सराहना की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *