लेवाना होटल में भीषण आग लगने की वजह से 4 लोगों की मौत, सीएम योगी ने घायलों का निःशुल्क उपचार कराने के दिए निर्देश

PPN NEWS
लखनऊ।
लेवाना होटल में भीषण आग लगने की वजह से 4 लोगों की मौत, सीएम योगी ने घायलों का निःशुल्क उपचार कराने के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लेवाना होटल में भीषण आग लग गई। आग की वजह से 4 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इन सबके बीच होटल में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। अब तक 15 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। चिंता की बात यह है कि होटल में फंसे अभी भी कई लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। दूसरी और तीसरी मंजिल पर सबसे ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। सुबह करीब 7:30 बजे होटल में आग लगी है।
होटल हजरतजंग में स्थित है। डीएम के मुताबिक 10 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य जोरों पर है। आग की खबर का पता चलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया। प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया बचाव कार्य लगातार जारी भी है।
होटल के कमरों से लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं। दमकल की टीम मौके पर मौजूद है। प्राथमिक अनुमान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
डीएम ने कहा कि कारण (आग का) पता लगाया जा रहा है। संभावना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ऐसा हुआ होगा। कुल 30 कमरों में से 18 पर कब्जा था और शायद 35-40 लोग वहां थे। फंसे हुए लोगों को निकालकर सिविल अस्पताल भेजा गया है। लखनऊ के फायर ऑफिसर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, इनके पास कुल 30 रूम थे जिसमें से 18 भरे हुए थे। उनमें 35-40 लोगों के रहने की संभावना है, कुछ लोग सुबह निकल गए थे और कुछ लोग सूचना मिलने के बाद निकले और कुछ लोग जो फंसे रह गए उन्हें बाहर निकाला गया है।
डीजी फायर अविनाश चंद्र ने बताया कि रूम में पूरा धुंआ है जिसकी वजह से अंदर जाने में दिक्कत हो रही है, खिड़कियों में पिन्स और छड़े लगे हुए हैं जिससे तोड़ने का काम चल रहा है। 2 लोगों को बचाया गया है और अन्य लोगों को बचाने की कोशिश जारी है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
लेवना सुइट्स में आग लगने के मामले में होटल के मालिक की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। होटल में इमरजेंसी एग्जिट का इंतजाम नहीं था। वही दमकल विभाग ने नोटिस देकर खानापूर्ति की थी। लेवना सुइट्स बनाने में मानकों का ध्यान नहीं रखा गया। आग लगने के बाद एलडीए अब कागज तलाश रहा है।
यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी ने लखनऊ स्थित एक होटल में आग लगने की दुर्घटना में घायल हुए लोगों से सिविल अस्पताल में मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री जी ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों का निःशुल्क उपचार कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री जी ने आग लगने के मामले में गहन जांच करने हेतु कमिश्नर, लखनऊ डिविजन और पुलिस कमिश्नर, लखनऊ को निर्देशित किया है।
Comments