तिवारी महमद पुर क्रिकेट प्रतियोगिता का खेला गया फाइनल मैच
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 February, 2021 19:04
- 564

प्रतापगढ
16.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तिवारी महदपुर क्रिकेट प्रतियोगिता का खेला गया फाइनल मैच
प्रतापगढ जनपद के बिहार विकास खंड के तिवारी मोहम्मदपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच तिवारीपुर से नारंगपुर के बीच खेला गया तिवारी महमदपुर कप्तान शुभम ओझा (छोटू)ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया नारंगपुर मैच 15ओवरों का खेला गया नारंग पुर टीम पहले 15 ओवर के निर्धारित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.3 ओवर में 77 रन पर ऑल आउट हो गई नारंगपुर टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 19 रन सुरेंद्र यादव ने बनाएं वही गुड्डू सिंह कप्तान ने 13 रन बनाए तिवारी महमदपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अर्जुन ने 2.2 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया 78 रन के मिले लक्षय को मात्र 8.3ओवर में 3 विकेट के नुक़सान पर 78रन बना कर जीत लिया तिवारी महमदपुर की तरफ से सबसे ज्यादा 22 गेंदों पर 44 रन टोबो ने बनाए टोबो को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया तिवारी महमदपुर के कप्तान छोटू ओझा चोट इन पिछले मैच में चोटिल होने के कारण मैच में हिस्सा नहीं लिया लेकिन ट्राफी को उन्होंने अपने हाथों में उछाली नारंगपुर की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी 3 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट राजकुमार ने की इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए अमित सिंह देवरी के टीम के कप्तान सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई थी अमित सिंह ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार से नवाजा गया उन्हें मैन ऑफ द सीरीज में रेंजर साइकिल दिया गया उन्होंने 8 विकेट और ताबड़तोड़ 200 रन बनाए थे। तिवारी महमदपुर कप्तान को विजेता होने पर ₹2100नगद और नारंगपुर के कप्तान को ₹1100 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया । तिवारी महमदपुर कि टीम शुभम ओझा छोटू, अनूप तिवारी,अली तिवारी, देवेंद्र मिश्रा, गोविंद, सचिन,रवी शर्मा, सलमान,सोनू,राजू,टोबो,, शहजाद, गोलू, मुख्य रूप से कमेंट में सहायक राजमणि पांडे रोहित पांडे पंकज तिवारी मान चंद तिवारी अज्जू शुक्ला, विवेक पाण्डेय, गोकुल पाण्डेय, सौभाग्य तिवारी,दीपू पाण्डेय,विजय सरोज,पवन यादव,प्रेम यादव रवी शर्मा, अखिलेश तिवारी, अनूप तिवारी,वैभव तिवारी साहिल तिवारी सुजल तिवारी राहुल तिवारी पीयूष द्विवेदी कुंज बिहारी द्विवेदी कोटेदार तिवारी महमदपुर रामराज तिवारी पूर्व प्रधान चंद्रमौली शुक्ला मोहित तिवारी भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Comments