यंग क्रिकेट क्लब का संपन्न हुआ फाइनल मैच।
प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता देशराज मौर्य
यंग क्रिकेट क्लब का संपन्न हुआ फाइनल मैच।
सिंहपुर /अमेठी यंग क्रिकेट क्लब घीसा खां द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिस का फाइनल मैच जियापुर बनाम इन्हौना के बीच खेला गया टास जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लेते हुए इन्हौना के खिलाड़ियों 11 ही ओवर मे जियापुर टीम को ढेर कर दिया जहाँ जियापुर की टीम ने 11 ओवर मे 135 रनो का एक विशाल सा स्कोर खड़ा कर दिया जवाब में हम सफर इन्हौना की टीम ने 12 ओवर मे 129 मे ही सिमट गई फाइनल मुकाबले में पूर्व प्रधान निज़ाम अहमद ने फाइनल मैच के दोनों टीमों को उपहार देकर मदद किया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया वही अमरनाथ पाण्डेय ने सेमी फ़ाइनल मे आकर जनता से बात करते हुए कहा कि अगर तिलोई विधानसभा की जनता ने मुझको मदद दिया और मुझे विधायक बनाया तो तिलोई विधानसभा में तहसील स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराएंगे और क्रिकेट कोच रखे जाएंगे जो फ्री में ट्रेनिंग देंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लड़के उस में अभ्यास कर सकें और आगे बढ़कर अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें अमरनाथ पाण्डेय के निर्देशन में इस फाइनल मुकाबले का आगाज हुआ यंग क्रिकेट क्लब घीसा खां ने यह कारनामा हर साल की तरह इस साल भी एक अच्छे टूर्नामेंट का आयोजन करा कर खूब सुर्खियां बटोरी यंग क्रिकेट क्लब घीसा खां के कमेटी (सपा नेता मोहम्मद सिराज )हकीमुद्दीन सिरताज अहमद मोहम्मद अनस मौलाना अतहर फरहान आकिब शान मोहम्मद मोहम्मद हसीब मोहम्मद जुबैर व समस्त ग्राम सभा घीसा खां के आदि लोग मौजूद रहे। फाइनल मैच में अमरनाथ पांडेय के द्वारा टीशर्ट खिलाड़ियों को वितरण किया गया और उनकी तरफ से टूर्नामेंट में अच्छी व्यवस्था किया गया फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच जियापुर टीम के मोहम्मद अनस 75 रन बनाए और 4 विकेट लेकर नाबाद वही पूरे टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज भी मोहम्मद अनस ही रहे जिसमे उन्होंने 35 रन 4 विकट झटके काफी रोमांचक भरा मैच देखने को मिला जिसमें कमेटी की भूमिका अहम रही।
Comments