ट्रांसफार्मर का स्थान बदलने पर हुई मारपीट

ट्रांसफार्मर का स्थान बदलने पर हुई मारपीट

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी





ट्रांसफार्मर का स्थान बदलने पर हुई मारपीट





लालगंज,रायबरेली। जिस जगह पर ट्रांसफार्मर रखा था वहां से हटवाकर बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर सौ मीटर दूर रखा दिया। फिर क्या था, दो गांवो के ग्रामीण आमने सामने आ गए। इसी मामले को लेकर बुधवार की शाम तीन लोगों की पिटाई की गई। दूसरे पक्ष से भी तीन लोगों को चोटे आने की बात कही जा रही है। गुरूवार की सुबह ग्रामीणों ने कोतवाली घेरी तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। दोनो पक्षों से तीन दर्जन लोगों को शांतिभंग की धाराओ में कार्रवाई की गई है।

उल्लेखनीय है कि चचिहा गांव में विनय सिंह के दरवाजे सालों से ट्रांसफार्मर रखा है। उसी से चचिहा गांव के लगभग एक दर्जन तथा पूरे बिंदा सिंह गांव के लगभग दो दर्जन लोगों के बिजली कनेक्शन हैं।दो दिन पहले बिजली विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से यह ट्रांसफार्मर चचिहा गांव से हटाकर सौ मीटर आगे पूरेबिंदा सिंह गांव में रख दिया गया। चचिहा गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि उनके कनेक्शन ट्रांसफार्मर से हटाकर राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत लगे 25 केवी के ट्रांसफार्मर से जोड़े गए हैं जिससे लो वोल्टेज आ रहा है। वह सब अपने कनेक्शन उसी ट्रांसफार्मर से जुड़वाना चाहते थे।

जबकि पूरे बिंदासिंह गांव के ग्रामीणों का कहना है कि चचिहा गांव के केवल विनय सिंह का ही कनेक्शन ट्रांसफार्मर से जुड़ा था।इसी मामले को लेकर दोनो पक्ष बुधवार की शाम आमने सामने आ गए।जिसमें पूरे बिंदा सिंह गांव निवासी नेपाल सिंह व योगेश सिंह की पिटाई कर दी गई। ग्रामीण शिकायती पत्र लेकर केतवाली पहुंचे।कुछदेर बाद कोतवाली से लौट रहे युवक मोहित सिंह की भी पिटाई कर दी गई। वह गंभीर दशा में कोतवाली के निकट सड़क किनारे पड़ा मिला।

परिजन उसे सीधे जिला अस्पताल लेकर चले गए। जहां उसका उपचार जारी है। रात में पुलिस ने कुछ युवकों को पकड़ा। गा्रमीणों का आरोप है कि उन युवकों की कोतवाली में पिटाई भी की गई है। इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने गुरूवार की सुबह कोतवाली का घेराव भी किया। क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने मामले की जानकारी ली। जेई व एसडीओ भी कोतवाली पहुंचे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *