मेले में दो पक्षों में हुआ विवाद , सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मी की कर दी पिटाई

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
तमोरिया गांव में मेले में दो पक्षों में हुआ विवाद , सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मी की कर दी पिटाई
संवाददाता सुनील मणि
नगराम के तमोरिया गांव में मेले में दो पक्षों में हुए विवाद की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी की दबंगों ने धुनाई कर दी । सिपाही की वर्दी फाड़ी मारा पीटा, नगराम थाने में वादी रंजीत सिंह और वादी सिपाही अंकित सरोज ने दबंगों पर लिखाया मुकदमा, आपको बताते चलें कि अभी तक आपने सुना होगा कि पुलिस ने गुंडों की धुनाई की ,अपराधियों की धुनाई की ,उपद्रवियों की धुनाई की ,लेकिन यह मामला 1 जून की रात का है गांव में मेला चल रहा था। मेले में दर्शक सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहे थे तभी दो पक्षों में आपसी कहासुनी हुई और विवाद हुआ सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मी अंकित सरोज ने विवाद को शांत कराने की कोशिश की तो नशे में धुत दबंगों ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी । मामला नगराम थाने में पंजीकृत किया गया है ।आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
मामले की जांच एसीपी मोहनलालगंज कर रहे हैं वही गांव के कुछ मेला देखने वाले दर्शकों ने बताया लड़ाई झगड़ा दारू के नशे में हुआ ।अब तो यह जांच का विषय है कि दारू के नशे में कौन था और कौन-कौन लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। और पुलिसकर्मी की पिटाई क्यों की गई एसीपी मोहनलालगंज ने बताया जांच की जा रही है ।
सच्चाई उजागर होने के बाद सख्त कार्यवाही की जाएगी ।मामला नगराम थाने में एससी एसटी एक्ट के तहत मारपीट की धाराओं सहित दर्ज कर लिया गया। है एक पीड़ित पक्ष रंजीत सिंह और दूसरा पीड़ित पक्ष अंकित सरोज की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Comments