पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, पति ने खाया जहर , हुई मौत

PPN NEWS
पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, पति ने खाया जहर , हुई मौत
बछरावां रायबरेलीl थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर सुदौली गांव में मंगलवार दोपहर पति-पत्नी के बीच मामूली कहा सुनी के दौरान पति ने खाया जहर हुई दर्दनाक मौतl जानकारी के अनुसार आपको बताते चने की मृतक राम प्रकाश पुत्र लालता प्रसाद उम्र 37 वर्ष की 10 साल पहले पड़ोस में रहने वाली चांदनी से प्रेम विवाह के तहत शादी हुई थीl वहीं मृतक राम प्रकाश गुजरात में प्राइवेट कंपनी में काम करता था और एक महीने पहले घर आया थाl परंतु किसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह दोनों पति-पत्नियों में विवाद हो गया इसके बाद मृतक रामप्रकाश ने जहर खा लियाl
इनसेट 01: क्या कहती है चांदनी की बहन: मृतक रामप्रकाश की पत्नी चांदनी की बहन की मानी जाए तो उनका कहना है कि राम प्रकाश और चांदनी में किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद चांदनी को राम प्रकाश ने मारा और वह गंभीर रूप से घायल हो गई, फिर उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गयाl
इनसेट 02: क्या कहती है मृतक राम प्रकाश की माता बिटाना: मृतक राम प्रकाश की माता बिटाना की मानी जाए तो उनका कहना है कि हमारा लड़का घर के बाहर बैठा हुआ था, तभी हमारे लड़की की पत्नी उसकी बहन और उसकी सास उसे मारने लगी, मैं घर के अंदर चली गई फिर बहुत तेज तेज की आवाजे आने लगी जब मैं बाहर आई तो मैंने देखा कि मेरे लड़के के मुंह से फेना निकल रहा थाl
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस बाबत थाना प्रभारी बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तहरीर मिलने पर आगे की विधि कार्रवाई की जाएगीl
Comments