जहरीली शराब से प्रदेश भर में हो रही मौतों के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार--प्रमोद तिवारी

जहरीली शराब से प्रदेश भर में हो रही मौतों के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार--प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ 


15.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जहरीली शराब से प्रदेश भर में हो रही मौतों के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार-प्रमोद तिवारी


 


प्रतापगढ़ जनपद के  संग्रामगढ़ के रामपुर दाबी गांव में जहरीली शराब पीने से हुई चार मौतों पर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा केन्द्रीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रमोद तिवारी ने गहरा दुख जताया है। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक मोना तथा प्रमोद तिवारी के निर्देश पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी गांव पहुंचे और प्रत्येक मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में दस दस हजार रूपये नगद विधायक की ओर से प्रदान किया। वही प्रतिनिधि समेत प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना की गांव पहुंची टीम संग्रामगढ़ सीएचसी से लेकर प्रयागराज मेडिकल कालेज रेफर कराये जा रहे गम्भीर रूप से बीमार की भी मदद में रविवार की देर रात से ही सोमवार को दिनभर मशक्कत करते दिखे। इधर घटना को लेकर केन्द्रीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रमोद तिवारी ने इसे बेहद दुखद तथा दुभाग्यपूर्ण करार दिया है। प्रमोद तिवारी ने जहरीली शराब पीने से हुई गरीब परिवार के सदस्यों की मौत पर सरकार से प्रत्येक मृतक आश्रित को पचास लाख तथा उपचार करा रहे बीमारों के लिए बीस लाख मुआवजें की मांग की है। इधर प्रतापगढ़ जिले में पिछले दो तीन महीनों खासकर इधर एक माह के अंदर पट्टी, जेठवारा, बाघराय, सदर आदि थाना क्षेत्रों में शराब के गोरखधंधे के बढ़ावा देने से लगातार हो रही दुभाग्यपूर्ण घटनाओं को भी चिंताजनक करार दिया है। श्री तिवारी ने इन घटनाओं के पीछे प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सिर्फ प्रतापगढ़ ही नही बल्कि उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, एटा आदि जिलों में भी जहरीली शराब पीने से हुए सामूहिक मौतों के लिए भी प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि इन घटनाओं से सूबे की भाजपा सरकार जिम्मेदारी से बच नही सकती।  उन्होने कहा कि इस प्रकार की सामूहिक मौतो के सिलसिले से सबक लेते हुए भाजपा सरकार से कहा है कि वह आने वाले होली तथा पंचायत चुनाव के आगाज को देखते हुए शराब सिन्डीकेट पर संरक्षण और परवरिश पर स्पष्ट पाबंदी लगाये। वही घटना से दुखी क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने प्रदेश के वरिष्ठ अफसरों से वार्ता कर घटना के दोषियों को चिहिन्त कर कार्यवाई तथा मृतकों व बीमारों के परिजनों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराये जाने पर जोर दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *