मार्ग दुर्घटना में साले-बहनोई की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 December, 2020 19:41
- 432

प्रतापगढ
26.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मार्ग दुर्घटना में साले-बहनोई की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम
पिकप में बाइक के असंतुलित हो जाने से हुई टक्कर मे साले-बहनोई की दर्दनाक मौत हो गयी। प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली के लकुरी निवासी रामलखन का पुत्र उमाशंकर मौर्य 35 अपने साले महेशगंज थाना के भिखना डेरवा निवासी अमरनाथ के पुत्र सुशील मौर्य 32 के साथ बाइक से संग्रामगढ़ गया था। सुबह करीब नौ बजे दोनों युवक बाइक से सुशील के घर जा रहे थे। जसमेढ़ा के पास एक दुकान पर पिकप रूकी थी। अचानक बाइक असंतुलित हो गयी और पीछे से पिकप मे जा टकराई। दुर्घटना मे युवको को गंभीर रूप से घायल देख बाजार के लोग दौडे। दुर्घटना की खबर पाकर आननफानन संग्रामगढ़ तथा लालगंज पुलिस पहुंची। घायलो को संग्रामगढ़ सीएचसी उपचार के लिए ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। संग्रामगढ़ सीएचसी के अधीक्षक की ओर से लालगंज कोतवाली पुलिस को युवको की मौत की लिखित सूचना भेजवायी गई। संग्रामगढ़ पुलिस ने सीएचसी से युवको के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। इधर लालगंज कोतवाली पुलिस ने मृतको के शव का पंचनामा किया। मृतक उमाशंकर मौर्य अपने पीछे ढाई वर्ष की मासूम श्रद्धा को निराश्रित छोड गया है। दुर्घटना मे उमाशंकर की मौत की जानकारी होते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रीना का रो-रो कर बुराहाल देखा गया।
Comments