जंगल में आगजनी से वन सम्पदा हुई खाक, क्षेत्र में मचा हड़कंप

जंगल में आगजनी से वन सम्पदा हुई खाक, क्षेत्र में मचा हड़कंप

प्रतापगढ 


28.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जंगल में आगजनी से वन सम्पदा हुई खाक, क्षेत्र में  हडकम्प



 प्रतापगढ़ जनपद के  उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे हुसैनी मुस्तफाबाद व पूरे लोकई रामनगरकोल गांव के मध्य जंगल मे रविवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आगजनी मे लाखों की वन संपदा को नुकसान हुआ है। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण जंगल की तरफ पहुंचे और अपने स्तर पर पानी न होने की स्थिति मे फावड़ा ,कुल्हाड़ी से सरपत का लगाव काटकर फेंका। ग्रामीणों ने प्रयास किया कि किसी तरह आग की लपटें आगे न बढ़ सकें हालांकि आगजनी से लगभग पच्चीस बीघा जंगल का सरपत, तथा सैकड़ो पौधे जलकर राख हो गये। वही दर्जनो बड़े पेड़ भी झुलस गए। आगजनी के चलते जंगली छोर पर क्षेत्र के  मन्नू खां, रसीद अहमद, नईम खां, रफीक अहमद, आदि निवासी गाजीपुर मुस्तफाबाद, वही रामसजीवन यादव, जैराम यादव, पूरे लोकई मैकू लाल, गिरधारी लाल आदि निवासी रामनगरकोल का सरपत पेड भी़ जलकर राख हो गए है। खबर लिखे जाने तक जंगल मे आग सुलगती दिखी। इसके बावजूद वहां राजस्व विभाग का कोई नही अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर नही पहुंच सका है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *