सड़क हादसे में घायल पत्रकार को इलाज के लिए दी आर्थिक सहायता
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 January, 2021 19:01
- 563

प्रतापगढ
11.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सड़क हादसे में घायल पत्रकार को इलाज के लिए दी आर्थिक सहायता
प्रतापगढ़ जनपद के विकासखंड कलाकांकर के गोलहन का पुरवा गांव निवासी रोहित पांडेय एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के साथ ही भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई कुंडा के उपाध्यक्ष हैं । कुछ दिन पूर्व वह बाइक से अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में सामने से आ रहे अनियंत्रित बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे । उनका उपचार प्रयागराज के एक निजी अस्पताल से चल रहा है । साथी पत्रकार के घायल होने की सूचना पर रविवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया, तहसील अध्यक्ष कुलदीप कुमार, महामंत्री अजय मिश्रा, उपाध्यक्ष दिलीप साहू, सुरेश पांडेय समेत पदाधिकारी उनके घर पहुंचे। जहां पर उनका हालचाल लेने के बाद इलाज के लिए पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी । साथ ही आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।
Comments