दामाद के डर से वृद्ध ने छोड़ा अपना आशियाना।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद।
दामाद के डर से वृद्ध ने छोड़ा अपना आशियाना।
अमेठी/पीपारपुर दामाद उसके लड़के प्रेमकुमार और उसकी पत्नी ने किया घर पर कब्जा ! वृद्ध ने भांजे श्री भगवान पांडेय निवासी पूरे बंशीधर पांडेय का पुरवा के घर ली शरण ! बता दें रामचंद्र शुक्ल निवासी विल्हापुर थाना पीपर पुर ने अपनी लड़की की शादी गौरीशंकर मिश्र निवासी उसका थाना कोहड़ौर के साथ कर दिया था ! रामचंद्र शुक्ल के सिर्फ एक लड़की थी और कोई संतान नहीं है पत्नी की बहुत पहले मृत्यु हो चुकी है तनहा पाकर दामाद की नियत जमीन को लेकर खराब हो गई और जबरन भूमि व मकान हथियानें पर अड़ गए हैं ! जबकि ससुर रामचंद्र शुक्ल ने वर्ष 2018 में अपने बेटी और दामाद को बेदखल कर दिया था और परिवार रजिस्टर में नाम कटवाकर पेपर में गजट करवा दिया था किंतु दामाद गौरीशंकर अपने ससुर रामचन्द्र शुक्ल की पीपर पुर थाने में फर्जी गुमशुदगी दर्ज करवा कर जमीन हड़पना चाहते हैं ! फिर भी पुलिस परेशान कर रही है कोई सुनवाई नहीं हो रही है !
Comments