मिर्जापुर जिले के एफ सी आई गोदाम के बाहर जल जमाव के कारण किसानों को हो रही परेशानी।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर जिले के एफ सी आई गोदाम के बाहर जल जमाव के कारण किसानों को हो रही परेशानी।
मिर्जापुर जिले के पथरहिया स्थित एफ सी आई के गोदाम के बाहर बहुत ज्यादा जल जमाव हो जाने के कारण किसानों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की मिर्जापुर जिले के पथरहीया स्थित एफ सी आई के गोदाम के बाहर इतना ज्यादा बारिश का पानी भरा हुआ है कि पैदल चलना तो असंभव है आप तस्वीरों ने देख सकते तस्वीरें एफ सी आई गोदाम के बाहर की है जहा तालाब जैसा नजारा दिख रहा है इस दौरान रोज सैंकड़ों की संख्या में किसान अपने अनाज लेकर आते रहते है जिन्हे इस तालाब की तरह दिखने वाले भारी जल जमाव में से अपनी गाड़ी लेकर गुजरना पड़ता है अगर गाड़ी अनियंत्रित होती है तो जो भी अनाज की बोरी गिरेगी वो पानी में गिरेगी जिससे अनाज खराब हो जाता है अनाज उतारने के समय भी बहुत बचाव के साथ उतारना पड़ रहा है यहां रोज किसान अपना अनाज लेकर बेचने आते है इस भारी जल जमाव के कारण गंदगी फैली हुई है और यह गंदा पानी संचारी रोगों को आमन्त्रित कर रहा है जिला प्रशासन इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं करते हुए मूकदर्शक बना हुआ है ।
Comments