रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार ने किया पैदल मार्च।

प्रतापगढ़
03. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार ने किया पैदल मार्च।
-----------------------
प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी एवं तहसीलदार श्रद्धा पांडेय ने सोमवार को सुबह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत असमाजिक तत्वों में भय पैदा करने तथा अमन-चैन सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु पैदल मार्च किया।क्षेत्र के दुर्गापुर बाजार, जामताली, मिर्जापुर, कछरा का पुल आदि क्षेत्रों में साथ में वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी भी दी। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सलाह दी और कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में रहें और यदि बाहर निकलते हैं तो मास्क लगा रखें और सुरक्षित रहें।
Comments