07 अगस्त को थानाक्षेत्र अंतू के भानापुर में हुई लूट के 02 अभियुक्त माल सहित गिरफ्तार

प्रतापगढ़
12. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
07 अगस्त को थानाक्षेत्र अन्तू के भानापुर में हुई लूट के 02 अभियुक्त माल सहित गिरफ्तार।
-----------------------------------
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में कल दिनांक 11.08.2020 को जनपद प्रतापगढ़ थाना अन्तु पुलिस को लुटेरे गैंग का पर्दाफाश करते हुये 02 लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 01 अदद लैपटाप काले बैग में, 01 अदद फिंगर प्रिन्ट मशीन, 01 अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्कूटी रंग लाल व काला नम्बर UP 72 AU 2257 बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। दिनांक 07.08.2020 को वादी कमल सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी भोजपुर बिहारगंज थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ द्वारा थाना अन्तू पर यह सूचना दी गई कि आज दिनांक 07.08.2020 को समय लगभग 07.50 शायं को वह अपनी दुकान पूरे अन्ती से लौट रहा था कि रास्ते में भानापुर गांव थानाक्षेत्र अन्तू में स्कूटी पर सवार 03 अज्ञात लोगों द्वारा उसे रोककर तमंचा सटाकर उसका बैग, मोबाइल, बैग में मौजूद लैपटाप, पर्श, पर्श में मौजूद लगभग 4000 रूपये, पैनकार्ड, आधारकार्ड, वोटरकार्ड, एटीएम कार्ड व अन्य कागजात लूट लिया गया व मौके से भाग गये। (इस सूचना पर थाना अन्तू में मु0अ0सं0 382/20 धारा 392 भादंवि बनाम स्कूटी पर सवार तीन व्यक्ति अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।) पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह द्वारा उक्त घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक अन्तू को कड़े निर्देश दिये गये, इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाने लगी। इसी क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर कल दिनांक 11.08.2020 को प्रभारी निरीक्षक अन्तू श्री मनोज कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा घटना में शामिल दो अभियुक्तों सलमान उर्फ अबू हासिम व विपिन गौड़ को थानाक्षेत्र अन्तू के लोहंगपुर बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया व उनके पास से उपर्युक्त बरामदगी की गई।पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त सलमान ने बरामद सामान व स्कूटी के बारे में बताया कि हमारे पास से बरामद स्कूटी मेरे साथी महताब की है। दिनांक 07.08.2020 को मैंने महताब से उसकी स्कूटी यह कह कर मांगी थी कि मेरी मौसी की तबियत खराब है उसे देखने मैं अस्पताल जा रहा हूं। इसके बाद स्कूटी से मैं अपने साथी विपिन गौड़ के साथ पतुलकी आया तथा वहां अपने साथी राजा उर्फ इरफान से मिला फिर हम सभी लोग वहां से पूरे अन्ती गये। राजा उर्फ इरफान ने बताया कि एक व्यक्ति जो जनसेवा केन्द्र की दुकान चलाता है वह थोड़ी देर में अपने घर जायेगा, उसके पास बहुत पैसा रहता है, हम लोग आज उसको लूट लिया जायेगा। राजा अपने साथ तमंचा भी लाया था। शायं समय करीब 07.45 बजे जैसे ही वह व्यक्ति दुकान बन्द करके पूरे अन्ती से बिहारगंज की तरफ जाने लगा तो हम लोग स्कूटी से उसका पीछा किये और भानापुर के पास ओवर-टेक करके उसे रोक लिया और तमंचा सटाकर उसका बैग छीन लिया। बैग में 01 लैपटाप, 01 फिंगर प्रिन्ट मशीन, 01 मोबाइल फोन, 01 पर्श जिसमें लगभग 4000 रूपये व कई एटीएम कार्ड, पासबुक, पैनकार्ड इत्यादि थे। हम लोगों ने बैग में मिले मोबाइल को स्विच आफ कर दिया था। मुझे हिस्से में लैपटाप व फिंगर प्रिन्ट मशीन मिली, बिपिन को मोबाइल फोन मिला व सारा पैसा एटीएम कार्ड व अन्य सारा सामान राजा उर्फ इरफान ने ले लिया। सलमान ने कड़ाई से पूछताछ में यह भी बताया कि उसने दिनांक 05.08.2020 की शाम लगभग 08-09 बजे के बीच गोड़े के पास से एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीना था ( इस सम्बन्ध में जांच की जा रही है)। विपिन गौड़ ने पूछताछ में सलमान की बात उक्त बातों का समर्थन करते हुए बताया कि हम लोग इस लूट के बाद से सलमान की रिस्तेदारी में इधर-उधर छिपकर रह रहे थे आज हम लोग लैपटाप व मोबाइल बेचने अमेठी जा रह थे कि आप लोगों ने हमें पकड़ लिया।
Comments