एडीएम ने राजस्व कार्यो की औचक समीक्षा में लगाई फटकार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 February, 2021 19:07
- 468

प्रतापगढ
13.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एडीएम ने राजस्व कार्यो की औचक समीक्षा में लगाई फटकार
प्रतापगढ़ जनपद के एडीएम शत्रोहन वैश्य ने शनिवार को लालगंज तहसील क्षेत्र के अजगरा के राजस्व गांव जोगापुर मे औचक भ्रमण कर राजस्व कार्यो की गहन पड़ताल की। एडीएम ने गांव के किसानों की मौजूदगी मे वरासत का सत्यापन कराया। वहीं ग्रामीणों से चारागाह, खाद गडढा, खलिहान, की स्थिति की जानकारी लेते हुए राजस्व अभिलेखो मे त्रुटियो को दूर कराते विवादरहित वरासत दर्ज कराया। एडीएम ने राजस्वकर्मियों को आगाह किया कि यदि शासन की मंशा के अनुरूप वरासत मे शिथिलता पाई गई तो दोषी लेखपाल व राजस्व निरीक्षक निलंबन की जद मे लाये जायेगें। वहीं एडीएम ने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण पाये जाने की स्थिति मे भी कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। एडीएम ने मातहतो से कहा कि वह राजस्व ग्रामो का भ्रमण कर सरकारी जमीनो पर अतिक्रमण की स्थिति मे आरोपियो के खिलाफ फौरन एफआईआर दर्ज कराएं। वहीं गांव मे एडीएम ने चौपाल के जरिए लोगों की समस्याओं की भी सुनवाई करते हुए इनके निराकरण का भरोसा दिलाया। क्षेत्र मे लेखपालो तथा राजस्व निरीक्षको की उपस्थिति कम पाये जाने की शिकायत पर एडीएम ने मातहतो को फटकार भी लगाई।
Comments