लखनऊ के काकोरी में भीषण सड़क हादसा: साइकिल सवार बुज़ुर्ग की ट्रॉमा सेंटर में मौत

लखनऊ के काकोरी में भीषण सड़क हादसा: साइकिल सवार बुज़ुर्ग की ट्रॉमा सेंटर में मौत
दसदोई गाँव के पास तेज रफ़्तार बाइक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, सिर में गंभीर चोट लगने से 55 वर्षीय बुज़ुर्ग की जान गई।
काकोरी इंस्पेक्टर बोले, तहरीर मिलने पर होगी आगे की विधिक कार्रवाई; परिवार और स्थानीय लोगों में आक्रोश।
काकोरी लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दसदोई गाँव के पास सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग रामकिशन शर्मा (उम्र करीब 55 वर्ष) की मृत्यु हो गई।
देर शाम हुआ हादसा
इंस्पेक्टर काकोरी सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि बिगहूं गाँव निवासी बुजुर्ग रामकिशन शर्मा घर से किसी काम से बाहर निकले थे और देर शाम साइकिल से वापस लौट रहे थे। सोमवार शाम करीब सात बजे दसदोई गाँव के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल सवार बुजुर्ग रामकिशन गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके सिर में गहरी चोट आई। इस हादसे में बाइक चला रहा व्यक्ति भी सड़क पर गिरकर घायल हो गया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
हादसे की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) काकोरी में भर्ती कराया। वहाँ डॉक्टरों ने बुजुर्ग रामकिशन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत ट्रॉमा सेंटर इलाज के लिए रेफर कर दिया। लेकिन ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने रामकिशन शर्मा को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, माल के बीरपुर निवासी बाइक चालक ज्ञानेंद्र गौतम का सीएचसी में ही इलाज चल रहा है।
मृतक रामकिशन शर्मा पुत्र सरजू घर-घर जाकर नाई का काम करते थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी रघुराई और दो विवाहित पुत्र, दीपक (38) और शत्रोहन (26), हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया।
काकोरी इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त कर ली है और तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Comments