फतेहपुर-जिले में मिले पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति का मामला।

फतेहपुर-जिले में मिले पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति का मामला।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

फतेहपुर।


फतेहपुर-जिले में मिले पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति का मामला।


फतेहपुर- जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलने का मामला। नयापुरवा गांव पहुचे आलाआधिकारी। कोरोना पॉजिटिव युवक की खंगाली जा रही है ट्रैवल हिस्ट्री। हाल ही में मुंबई से वापस लौटा था कोरोना पॉजिटिव युवक। कोरोना पॉजिटिव युवक के परिजनों और संपर्क में आने वालों का लिया जा रहा है नमूना।

स्वास्थ्य विभाग की टीम सैम्पलिंग के काम में जुटी। पूरे गांव को घोषित किया गया है कंटेनमेंट एरिया। गांव से आने जाने पर लगाई गई रोक। डीएम संजीव सिंह की देखरेख में चल रहा काम।

कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर नया पुरवा गांव के रास्तो को किया गया बन्द। गांव में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर लगाई गई रोक। गांव के भीतर सेनेटाइजेशन का शुरू किया गया काम। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार की कराई जाएगी जांच। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति से मिलने जुलने वालो की कराई जा रही जांच। संपर्क में आने वालों का भी लिया जाएगा नमूना कराई जाएगी जांच। कोविड लेवल 1 हॉस्पिटल प्रयागराज में भर्ती कराया जाएगा कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति।

स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने लोगो से की अपील। अपने घरों में ही रहे लोग। बाजार और दुकानों में जाने से बचे। सोशल डिस्टेंसिंग का करे पालन । कोरोना को हराने में सबका सहयोग बताया जरूरी।

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री है साध्वी निरंजन ज्योति।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *