किसान भाई गेहूं में खरपतवार एवं आलू में झुलसा रोग से अपनी फसल को बचाएं

किसान भाई गेहूं में खरपतवार एवं आलू में झुलसा रोग से अपनी फसल को बचाएं

प्रतापगढ 



14.01.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



किसान भाई गेंहू में खरपतवार एवं आलू में झुलसा रोग से अपनी फसल को बचायें




जिला कृषि रक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने कृषक भाईयों को सूचित किया है कि वर्तमान समय में गेहूॅ की फसल अपनी ताजमूल अवस्था को प्राप्त कर चुकी है तथा फसल में प्रथम सिंचाई की जा चुकी है। इस समय गेहूॅ की फसल में सकरी पत्ती (गेंहुसा एवं जगली जई) व चौड़ी पत्ती (बथुआ, कृष्णनील, अकरा-अकरी, सत्यानाशी, जंगली गाजर, प्याजी आदि) खरपतवार के प्रकोप का विशेष समय रहता है। उन्होने बताया है कि गेहुसा एवं जगली जई के नियंत्रण हेतु सल्फोसल्फ्यूरान 75 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 33 ग्राम प्रति हेक्टेयर मात्रा का लगभग 500-600 लीटर पानी में घोलकर बुआई के 20-25 दिन बाद फ्लैटफैन नाजिल से छिड़काव करें। चौड़ी पत्ती के खरपतवार के नियंत्रण हेतु 2, 4 डी0 सोडियम साल्ट 80 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 625 ग्राम प्रति हेक्टेयर मात्रा का लगभग 500-600 लीटर पानी में घोलकर बुआई के 20-25 दिन बाद फ्लैटफैन नाजिल से छिड़काव करना चाहिये।

उन्होने बताया है कि आलू में इस समय पछेती झुलसा आने की सम्भावना है इसलिये जिनेब 75 प्रतिशत (जेड-78) अथवा कापर आक्सीक्लोराइड 50 प्रतिशत की 3 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में घोलकर 6-7 दिन के अन्तराल पर 2-3 छिड़काव करें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *