घेराबंदी के बावजूद भी नहीं बच पा रही है किसानों की गाढ़ी कमाई
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 December, 2020 16:32
- 467

प्रतापगढ
30.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
घेराबंदी के बावजूद भी नहीं बच पा रही है किसानों की गाढी कमाई
जहां एक तरफ किसान कृषि क़ानून को लेकर आंदोलन कर रहा है किसान पर हो रहे अत्याचार को लेकर किसान कई दिनों से सड़क पर हैं वहीं दूसरी तरफ प्रतापगढ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के जामताली बाजार के आसपास जगहों पर आवारा पशुओं को लेकर किसान बहुत परेशान हैं यहां पर आवारा पशु खुलेआम घूम घूम कर किसानों की खेती नष्ट कर रहे हैं सभी किसान अपने अपने खेतों की घेराबंदी करने के बावजूद भी नहीं बचा पा रहे फसल आवारा पशुओं को लेकर किसानों में भारी रोष व्याप्त है। इस क्षेत्र में दो गौशाला का निर्माण कराया गया है लेकिन गौशाला सिर्फ नाम मात्र का है गौशाला की स्थिति बड़ी दयनीय है अभी कुछ दिन पहले जिस ग्राम सभा में गौशाला का निर्माण हुआ है वहां के प्रधान शीतला पाल सभी गायों को बाहर हरियाली चराने पर मजबूर थे।इस क्षेत्र के किसान इससे संबंधित अधिकारियों से विनम्र निवेदन करते हैं की आवारा पशुओं की गौशाला में उचित व्यवस्था कराया जाए जिससे किसानों को अपने खेतों की घेराबंदी न करना पड़े और हमारी फसल बर्बाद न हो।
Comments