पत्नी से बात करने के बाद युवक फांसी के फंदे झूला
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 10 July, 2020 23:37
- 890

प्रकाश प्रभाव कौशाम्बी
संवादाता अनिल कुमार
पत्नी से बात करने के बाद युवक फांसी के फंदे झूला
कौशाम्बी जनपद के पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के बाकर गंज गांव मे पत्नी से टेलीफान पर बात करने के बाद युवक फांसी के फंदे मे लटक कर आत्महत्या कर ली |युवक की मौत से परिवार मे कोहराम मचा |बाकर गंज निवासी बीरेन्द्र पुत्र देशराज (36)ट्रक चालक था |लाकडाउन के कारण घर पर ही रहता था |घरेलू विवाद के कारण दश दिन पूर्व उसने अपनी पत्नी शुसीला देवी को उसके मैका सलेमपुर थाना कौशाम्बी छोड आया था |उसके एक पुत्र है जिसका नाम आर्यन है |सुक्रवार को उसने पत्नी से मोबाइल से बात किया |बाचीत के बाद पता नही कौन बात बिगड गई कि उसके बाद वह घर के अंदर दरवाजा बंद कर कमरे की धन्नी मे रस्सी का फंदा बनाकर लटक गया |घर के लोग खेत मे धान के खेत काम करने गए थे जब तीन बजे के बाद घर लौटे तो दरवाजा बंद था । अनहोनी की आशंका से कुछ लोग छत के रास्ते कूदकर आंगन मे गए । कमरे मे देखा तो उसका शव फांसी के फंदे से लटक रहा था । उसकी मौत से परिवार मे कोहराम मच गया ।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिह घटना स्थल पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर कब्जे मे लिया । पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
Comments