दर दर भटक रहे एक बोरी खाद के लिये किसान।

दर दर भटक रहे एक बोरी खाद के लिये किसान।
दिनांक /20/8/2020
रिपोर्ट /सरवर अली।
जनपद अमेठी तिलोई तहसील के अंतर्गत अधिकाश किसान एक बोरी खाद के लिये चक्कर काटते देखे जा रहे है। एक बोरी यूरिया के लिए किसानो को इफ्को केन्द्र का परिक्रमा करना किसान को आम बात है । वैसे के ये हर सुविधा मुहैया कराने मे नम्बर वन कहा जाने वाला बहुचर्चित अमेठी केनद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का संसदीय क्षेत्र भी है। लाकडाउन कोरोना वायरस ने तो वैसे ही किसानो की कमर तोड कर रख दी है। वही पर विभागीय अधिकारियों को जरा भी नही आ रहा है रहम। अनदाता कहे जाने वाले किसान बडे ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तिलोई तहसील के बहादुर पुर बलाक के नबीन मँडी समित के बाहर इफ्को सेवा केन्द्र मे खुले आम सोशल डिस्टेन्स कि धज्जियां उडायी जा रही हैं किसान अपनी जान जोखिम डालकर खाध लेने जा रहे है।क्या करे परेशान किसान कतारो मे खडे एक बोरी खाद को पाने के चक्कर मे अपना जान जोखिम मे डालने को मजबूर प्रशासन की नजरे नही हो रही इनायत, किसानो की समस्या को देखते हुए मीडिया वालो ने जब इफ्को केनद्र प्रभारी से खाद कि उपलब्धता और भीड के बारे मे जानकारी करना चाहा तो केंद्र प्रभारी मीडिया वालो पे भड़क गए और कहने लगे अमेठी में जिलाधिकारी महोदय बैठे हैं जो वहा खाद नहीं मिल पा रही है तो यहां कहां खाद पर्याप्त मात्रा में मिल पाएगी जब इफको केंद्र प्रभारी द्वारा मीडिया वालों से ऐसा बर्ताव किया जाता है तो किसान के साथ कैसा बर्ताव करते होंगे और जब मीडिया वालों ने सवाल करना शुरू किया तो उल्टा पत्रकार को फर्जी बताकर मीडिया वालों पर भड़ास निकालने लगे।
Comments