मकर संक्रांति पर आयोजित हुआ समरसता भोज एवं अभिनन्दन समारोह

मकर संक्रांति पर आयोजित हुआ समरसता भोज एवं अभिनन्दन समारोह

प्रतापगढ 


15.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


मकर संक्रान्ति पर आयोजित हुआ सरसमरता भोज एवं अभिनन्दन समारोह 


 प्रतापगढ जनपद के लालगंज क्षेत्र में  मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में खरगपुर मे आयोजित हुए समरसता भोज एंव अभिनंदन समारोह तथा गांव के अधिकांश जरुरतमन्द लोगों को वितरित किया गया कम्बल ।

               मुख्य अतिथि के रुप मे पहुचे प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता व लक्ष्मणपुर विकास खण्ड के पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय कुमार तिवारी ( बड़े ) ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया । इसके पश्चात गांव व क्षेत्र ‌के लोगों ने बड़े ही भक्ति भाव से खिचडी प्रसाद ग्रहण किया ।

          कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे बोलते हुए सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि जाति धर्म से ऊपर मानव जाति है इसलिए मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। उन्होने कहा कि आज लोग जाति धर्म मे बंटकर एक दूसरे का सहयोग करना कम करने लगे हैं किन्तु वहीं पर समाजसेवा के क्षेत्र मे पूर्व प्रधान रह चुके संजय मिश्र एंव उनके अनुज राजीव मिश्र लोगों के लिए मिसाल हैं जो जाति - धर्म से परे हो लोगों की सेवा को ही धर्म मानते हैं । बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होने कहा‌ कि खरगपुर गांव के विकास के लिए गांव मे पानी की टंकी, गांव मे पर्याप्त रुप से बिजली की सप्लाई मिलती रहे इसके लिए ट्रांसफार्मर एंव जिन पुरवों मे विद्युतीकरण नही हुआ है उन पुरवों मे विद्युतीकरण कराने तथा राष्ट्रीय‌ राजमार्ग से जोड़ने वाली अधिकांश सड़कों को जल्द ही डामरीकरण कराए जाने की बात कही। कार्यक्रम मे बतौर विशिष्ट अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ( बड़े ) ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के अनुसार जरुरतमन्द लोगों की समयानुसार यथासंभव मदद करते रहना चाहिए ।सामाजिक एकता को मजबूत एंव सुदृढ़ बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन किए जाते रहने चाहिए जिससे हमारा समाज संगठित एंव मजबूत रहे । मकर संक्रान्ति के दिन चावल, उरद आदि से मिश्रित खिचड़ी को ग्रहण करने तथा चावल, गेहूं, मिठाई आदि का दान करने से घर मे समृद्धि आती है और उसकी सभी बाधाएं दूर होती हैं। आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पूर्व प्रधान संजीव मिश्र ( संजय ) ने कहा कि हमें हमारी संस्कृति को जीवन्त रखना हम सबका दायित्व है ।इसीलिए लोगों की यथासंभव सेवा भाव से मदद करने के उद्देश्य से आयोजित सरसमरता भोज का आयोजन किया गया है ।बात‌ को आगे बढ़ाते हुए पूर्व प्रधान ने कहा कि मेरे जीवन मे अनेकों विपत्तियां आईं किन्तु मै सदैव ही उन विपतत्तियों से संघर्ष करते हुए निरन्तर जनहित मे अपनत्व की भावना से लोगों की सेवाभाव से यथासंभव मदद करता रहता हूं और करता रहूंगा ।संयोजन परसुराम सेना के अध्यक्ष राजीव मिश्र ( दीपक ) ने किया। कार्यक्रम का संचालन राज विद्रोही त्रिपाठी ने किया।इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर पटेल,वेद प्रकाश,विक्रम,शीतला प्रसाद,हरिकेन्द्र,रामलाल सरोज,राघुवेन्द्र मिश्र,सुशील मिश्र,द्वारिका ,मुरलीधर उपाध्याय, रंजीत सिंह, विनोद मिश्र, पूर्व प्रधान विनोद पान्डेय, प्रधान भोलानाथ मिश्र, मिन्कू तिवारी, डीपी मिश्र,  कृपाशंकर मिश्र, बलराम मिश्र, शिवम द्विवेदी, संदीप मिश्र, समरजीत‌ सिंह, गया प्रसाद चौहान,प्रधान कैलाश विश्वकर्मा,गरुड़ तिवारी,अमोद तिवारी,विक्की सहित सैकडो लोग मौजूद रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *