फरार चल रहे इनामी हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
मोहनलालगंज लखनऊ
रिपोर्ट, शशांक मिश्रा
फरार चल रहे इनामी हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच व मोहनलालगंज पुलिस की सयुक्त टीम ने 25 हजार के ईनामी हत्यारोपी को किया गिरफ्तार,तीन साल से चल रहा था फरार
मोहनलालगंज।क्राइम ब्रांच व मोहनलालगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को प्रतापगढ में हत्या की एक वारदात को अजांम देने के बाद तीन साल से फरार चले रहे 25हजार के ईनामी हत्यारोपी को मुखबिर की सूचना पर मोहनलालगंज के खुजौली तिराहे के पास से घेराबंदी कर धर दबोचा।
सहायक पुलिस आयुक्त संजीव कुमार सिन्हा ने मोहनलालगंज कोतवाली में प्रेसवार्ता करते हुए बताया प्रतापगढ के नगर कोतवाली क्षेत्र में 2017में हत्या की घटना को अजांम देने के बाद फरार हुये हत्यारोपी शरीफ निवासी ग्राम कटहा थाना फुरसतगंज, जनपद अमेठी पर प्रतापगढ पुलिस ने 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था।
बुद्ववार को क्राइम ब्रांच के इस्पेक्टंर प्रदीप कुमार सिहं,धर्मेन्द्र यादव व मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी जीडी शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस व क्राइम ब्रांच की सयुक्त टीमो ने मुखबिर की सूचना पर खुजौली गांव के पास घेरबंदी कर 25हजार के ईनामी हत्यारोपी शरीफ को धर दबोचा। इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने बताया प्रतापगढ पुलिस को वाछित हत्यारोपी सूचना दी गयी है वहा से पुलिस की टीम आने पर हत्यारोपी को उनके सुपुर्द किया जायेगा।
Comments