गोवंश को बांध कर गोकशी करने जा रहा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 03 फरार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 December, 2020 17:42
- 502

प्रतापगढ
28.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गोवंश को बांध कर गोकशी करने जा रहा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 03 फरार
प्रतापगढ जनपद के थाना आसपुर देवसरा से उ0नि0 अश्विनी कुमार पटेल मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के रत्तीपुर गांव स्थित जंगल से एक गोवंश को रंस्सी से बांधकर जमीन पर गिराकर गोवध करने जा रहे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जबकि 03 अन्य व्यक्ति मौके से भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से गोकशी में प्रयोग किये जाने वाला चापड़ व मौके से 02 गोवंश बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 385/20 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 429 भादवि बनाम 04 नफर अभियुक्त तथा मु0अ0सं0 386/20 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट बनाम डिग्गू उर्फ गंगाराम हरिजन, का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि जो लोग मौके से फरार हो गये हैं वो हमारे साथी मुनीर, राजासिंह व नन्हे उर्फ बृजेश सिंह हैं, हम लोग गोकशी का धंधा करते हैं, आज भी हम लोग इस गोवंश का वध कर उसके मांस को आसपास के क्षेत्रों में बेंचने वाले थे।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01.डिग्गू उर्फ गंगाराम हरिजन पुत्र दौलतराम नि0 महड़ौरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।फरार अभियुक्त का विवरण-01.मुनीर पुत्र गुलाब नि0 बहरीपुर, थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर।02.राजा सिंह उर्फ माता प्रसाद पुत्र बरसातू सिंह नि0 रत्तीपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।03.नन्हे सिंह उर्फ बृजेश सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह नि0 कादीपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
Comments