फरार चल रहे ननका पासी के खिलाफ धारा 174 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - हेमंत कुमार पांडे
प्रयागराज/सोरांव। दो वर्ष पूर्व हत्या जैसे गंभीर अपराध की धारा के वांछित आरोपी सुरेंद्र उर्फ भूलेंद्र उर्फ ननका पासी पुत्र हीरामणि पासी निवासी बन केसरी थाना थरवई जनपद प्रयागराज के लगातार फरार रहने को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने वांछित अभियुक्त ननका पासी के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई का आदेश जारी किया था किंतु पुलिस के तमाम प्रयास के बाद भी अभियुक्त ननका पासी न्यायालय में उपस्थित होने के बजाय फरारी काटता रहा। न्यायालय के आदेशों की लगातार उपेक्षा करने वाले अभियुक्त ननका पासी के खिलाफ न्यायालय ने पुनः धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत करा दिया है। उक्त जानकारी थाना सोरांव के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल शर्मा ने दिया।
Comments