फर्जी पत्रकारों पर होगी कार्रवाई, डीएम संजीव सिंह तैयार करवा रहे पत्रकारों की सूची

फर्जी पत्रकारों पर होगी कार्रवाई, डीएम संजीव सिंह तैयार करवा रहे पत्रकारों की सूची


फर्जी पत्रकारों पर होगी कार्रवाई, डीएम संजीव सिंह तैयार करवा रहे पत्रकारों की सूची


पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

जहानाबाद/फतेहपुर

बिंदकी तहसील क्षेत्र में बीते लम्बे समय से फर्जी पत्रकारों का गिरोह सक्रिय है। जो कि प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य सरकारी कर्मचारियों से रौब झाड़कर अपने आप को प्रतिष्ठित अखबारों व न्यूज चैनलों का न सिर्फ रिपोर्टर बताते हैं। बल्कि राष्ट्रीय अखबारों व न्यूज चैनलों के नाम पर लौगो से वसूली करते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के काम काज में बांधा बनते हैं। ऐसे पत्रकार ग्राम प्रधानों, सरकारी स्कूलो, के साथ अन्य सरकारी संस्थानों व ग़ैर सरकारी संस्थानों में पहुंचकर अपना रौब झाड़कर वसूली करते हैं। ऐसे तथाकथित पत्रकारों की अब दुकान बंद होने वाली है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जहानाबाद कस्बे में निगरानी समिति की बैठक में भाग लेने जिला अधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रशांत बर्मा पहुंचे थे। वहां एक पुलिस अधिकारी ने जिला अधिकारी संजीव सिंह से फर्जी पत्रकारों के बारे में डीएम संजीव सिंह को अवगत कराया उन्होंने कहा कि ये लोग  सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करते हैं।

उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम संजीव सिंह पुलिस अफसर को भरोसा दिलाया कि सूचना विभाग से पत्रकारों की सूची मगवा कर सभी थानों में उपलब्ध कराईं जाएगी। इसके बाद फर्जी पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *