फर्जी पुलिस कर्मी बनकर राहगीरो से अवैध वसूली

फर्जी पुलिस कर्मी बनकर राहगीरो से अवैध वसूली

फर्जी पुलिस कर्मी बनकर राहगीरो से अवैध वसूली ,पुलिस ने गिरफ्तार कर शुरू की कार्यवाही ।



महमूदाबाद , सीतापुर।


जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र में दो अज्ञात लोगों द्वारा अपाची गाड़ी से सिधौली वाया महमूदाबाद रोड पर निकलने वाले राहगीरों को अपने आप को पुलिस बताकर सिधौली रोड़ पर दो व्यक्तियों से मास्क चेकिंग कर तथा उन्हें पुलिस का भय दिखाकर 6300 रुपये व एक मोबाइल आदि उनके ले लिया था।जिसकी सूचना कोतवाली महमूदाबाद पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची महमूदाबाद पुलिस ने बने दो फर्जी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और दूसरे पीड़ित से  4300 रुपये ही लिये थे।आपको बता दें कि अभियुक्त अंशुमान श्रीवास्तव पुत्र मुकेश श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला कैथी टोला थाना महमूदाबाद सीतापुर , पीयूष अवस्थी पुत्र सतीश चंद्र अवस्थी निवासी मोहल्ला अमीरगंज ,महमूदाबाद , सीतापुर को क़स्बा इंचार्ज रमेश चंद्र त्रिपाठी , एस आई मनोज कुमार , हेड कॉन्स्टेबल उदय राज जैन ,कांस्टेबल उज्ज्वल तोमर आदि पुलिस बल के द्वारा अमीरगंज तिराहे के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।उनके पास घटना से संबंधित मौके पर 2000 हजार रुपये व पीड़ित व्यक्ति के आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी व एक अपाची मोटर साइकिल यू पी 32 एफ यू 9328 बरामद की गई। तथा उक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर माo न्यायालय भेजने की कार्यवाही शुरू ।


रिपोर्ट  ब्यूरोचीफ मनोज कुमार सीतापुर।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *