पांच परिवार फिर एक साथ रहने को राजी, महिला थाने से विदाई

PPN NEWS
पांच परिवार फिर एक साथ रहने को राजी, महिला थाने से विदाई
रायबरेली। महिला थाना लगातार आपसी सुलह समझौते को लेकर परिवारों के प्रति सजग हैं और पति पत्नी के सुलह समझौते लगातार निपटाने में प्रयासरत हैं। इसी क्रम में आज कई सुलह समझौते कराकर पति के साथ उनकी पत्नियों की विदाई कराई गई जिसमे सना पत्नी सलमान निवासी मास्टरगंज कर्बला ऊंचाहार देहात निवासी ऊंचाहार बनाम परवीन बानो पुत्री मोहम्मद इसरार निवासी मास्टर गंज कर्बला ऊंचाहार देहात थाना ऊंचाहार का आज दिनांक 20/01/2021 को सुलह कर आकर विदाई कराई गई।
वही बिटाना पुत्री राजा राम निवासी टिकट बलम थाना महाराजगंज बनाम रामलाल पुत्र राम सिया वन निवासी टिक अरवल थाना महाराजगंज का सुलह समझौता कराकर विदाई कराई गई है।
वही सीमा पुत्री रामधनी निवासी आजादपुर हरदोई थाना गदागंज बनाम राजेश कुमार पुत्र राम गढ़ी निवासी सराय वक्त थाना जगतपुर का आपसी सुलह करा कर विदाई कराई गई । वही रेखा पत्नी राकेश सोनी निवासी सेमरपहा थाना लालगंज बनाम राकेश सोनी पुत्र राम किशुन सोनी निवासी सेमरपहा थाना लालगंज को आपसी सुलह करा कर विदाई कराई गई
वही वृंदावन यादव पुत्र बृजमोहन निवासी सोहलिया थाना हरचंदपुर बनाम संजय यादव पुत्र कुल्लू निवासी हलिया थाना हरचंदपुर को आपसी सुलह समझौता कराकर विदाई कराई गई।
महिला थाना अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने बताया कि दोनों पति पत्नी के परिवारों को एकजुटता के साथ रहने वह 15 दिन बाद थाने में पुनः सूचना देने की बात कही गई है ताकि रिश्ता दोबारा न टूटने पाये।
Comments