पुलिस की मिली भगत से स्थान बदल बदल कर फल फूल रहें जुआड खाने, अधिकारी बेखबर

पुलिस की मिली भगत से स्थान बदल बदल कर फल फूल रहें जुआड खाने, अधिकारी बेखबर

Prakash prabhaw news


पुलिस की मिली भगत से स्थान बदल बदल कर फल फूल रहें जुआड खाने, अधिकारी बेखबर


कमलेन्द्र सिंह


खागा/ फतेहपुर

तहसील क्षेत्र के थाना किशनपुर अन्तर्गत गांवों में बदल बदल कर जंगलों में जुआरियों की फडे पुलिस की मिली भगत से धड़ल्ले से फल फूल रही है। जिससे युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है।तथा क्षेत्र का माहौल व कानून ब्यवस्था भी बिगड रही हैऔर उच्चाधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहे हैं।

         जनपद में भले ही पुलिस अधीक्षक के अन्य थाना क्षेत्रों में जुवाडियों पर प्रतिबंध लगा हो लेकिन खागा तहसील क्षेत्र के थाना किशनपुर अंतर्गत सरौली  गांव के जंगल की खबर निकलने के बाद अब 20जुलाई2020 से स्थान बदल कर किशनपुर के पहले निकलने वाली नहर के गुरूवल जाने वाले मार्ग पर रामपुर गांव के समीप ट्यूवेल के पीछे धड़ल्ले से जुआ की फडें पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से चल रही हैं। बताया जाता है कि क्षेत्रीय जुवाडियों के ठेकेदारों द्वारा अभी तक सरौली गांव में जुआ की फडे गांव के बीच एक मकान में लगती थी। लेकिन इसके कुछ समय बाद सरौली गांव के जंगलों में पेड़ के नीचे फड़े लगाई जाती है। और यहां की खबर निकलते ही फिर जुवाडियो ने स्थान बदल दिया। और यह भी बताया जाता है कि जुवाडियों के फड़े लगने का समय वही समय 3 बजे से 6 बजे तक का रखा गया है। और सभी जुआरियों के प्रेमी अपने निर्धारित समय से एकत्र हो जाते हैं ।और अपने अपने चार पहिया व दो पहिया सभी बाहर खड़े करते हैं ।तथा यह भी बताया जाता है कि जनपद सहित कौशांबी, बांदा क्षेत्र व आसपास के जुआरी इकट्ठा होते हैं।वही किशनपुर पुलिस ने बताया कि मेरे संज्ञान में नहीं है। और यदि हो रहा है तो स्टाप को भेजकर पकड़वाते है।।

वही खागा क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *