पूरे खाडे के ग्राम वासियों ने लिया पंचायत चुनाव में मतदान वहिष्कार करने का फैसला
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 March, 2021 17:51
- 472

प्रतापगढ
10.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पूरे खांडे के ग्रामवासियों ने लिया पंचायत चुनाव में मतदान बहिष्कार करने का फैसला
प्रतापगढ जनपद के विकास खंड विहार अन्तर्गत राजस्व ग्राम पूरे खांडे के ग्राम के मतदाताओं ने हमेशा से अपनी उपेछा होते देख इस बार पंचायत चुनाव में भाग नहीं लेने का फैसला किया है,राजस्व ग्राम पुरे खांडे जो कि पहले ग्राम सभा महाराजपुर में था लेकिन तत्कालीन अधिकारियों की मिलीभगत से ग्राम सभा उमरा पट्टी में जोड़ दिया गया जबकि उमरा जाने के लिए कोई रास्ता भी नहीं है दोनों ग्राम के बीच में एक झील है फिर भी मानकों को ताक पर रखकर उक्त राजस्व गांव को जोड़ दिया गया 5 वर्ष में विकास से अछूते इस गांव की तस्वीर देखने पर ऐसा लगता है जैसे उक्त ग्राम बिहार विकास खंड में है है नहीं,इतनी उपेक्षा झेलने के बाद अब जब पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में ग्राम में प्राथमिक विद्यालय होते हुए भी इस बार के पंचायत चुनाव में राजस्व गांव से काफी दूर दूसरे गांव में मतदान के लिए उक्त राजस्व गांव का मतदान केंद्र बनाया गया है जो कि सर्वथा अनुचित है एक तो पहले से ही गांव में ना तो नाली ना तो खड़ंजा और ना ही कोई समुचित विकास किया गया है अब बड़ा सवाल लिया है कि राजस्व गांव पूरे खांडे के लोगों के लिए बनाए गए मतदान केंद्र तक जाने के लिए जब कोई रास्ता ही नहीं है तो मतदाता कैसे मतदान केंद्र तक पहुंचेंगे आखिर कौन है इस बात का जिम्मेदार क्या अधिकारीगण अपने मन से ही मतदान केंद्र बना दे रहे हैं जबकि शासन की गाइड लाइन के अनुसार यह पूरी तरह से गलत है ,इन सब बातों के बीच पूरे खांडे गांव की समस्त ग्राम वासियों ने यह फैसला किया है कि जब हर चीजों से हमारे गांव को वंचित किया जा रहा है तो हम लोग इस पंचायत चुनाव में भाग नहीं लेंगे और प्रशासन और अधिकारियों के इस दो मुहे रवैया के खिलाफ मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।आखिर कब तक उपेक्षा सहता रहेगा राजस्व ग्राम पुरे खांडे इस दौरान राजस्व ग्राम पुरे खांडे के रिटायर्ड शिक्षक केदारनाथ तिवारी, राजेश मिश्रा, चंद्रिका प्रसाद मिश्रा, कृष्ण प्रकाश पांडेय, झब्बर, राघवेंद्र तिवारी, बच्चा, त्रिलोकीनाथ, अधिवक्ता अरविन्द तिवारी ,प्रवक्ता अतुल तिवारी, सागर मिश्रा, सोनू पांडेय अनूप तिवारी अमित मिश्रा देव नाथ तिवारी आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे, शासन के इस रवैए के खिलाफ ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
Comments