फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चलाया गया अभियान

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चलाया गया अभियान

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 


कौशाम्बी 28/04/2022


रिपोर्ट मुकेश कुमार 


फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चलाया गया अभियान 



कौशाम्बी  फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आशा कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन में फाइलेरिया रोग के लक्षणों ,उससे बचाव व दवाई सेवन कराने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत फाइलेरिया ( हाथीपांव ) जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरकार द्वारा हर वर्ष सामूहिक दवा सेवन फाइलेरिया मुक्त अभियान के दौरान फाइलेरिया रोग से बचाव की दवा मुफ्त में खिलाई जाती है। जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए शासन द्वारा साल में एक बार सामूहिक दवा सेवन अभियान  चलाया जाता है।  उन्होंने कहा हर व्यक्ति को इन दवाओं का सेवन करना है।  केवल गर्भवती महिलाओं 2 साल से कम उम्र के बच्चे एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को यह दवा सेवन नहीं करानी है। फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाला एक गंभीर संक्रामक रोग है।  इस बीमारी के लक्षण पांच से दस साल में ही उभर के सामने आते हैं। जिसे हाथी पांव भी कहा जाता है। डॉ अरुण पटेल चिकित्सा प्रभारी मंझनपुर ने बताया कि अभियान में 2 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली छह से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो गोली एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों डीईसी की तीन गोलियां एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी । दवाइयों का सेवन खाली पेट नहीं कराना है।  उन्होंने बताया कि मच्छरदानी का प्रयोग करें। आस-पास पानी या कूड़ा इकट्ठा न होने दें। सदैव कूडेदान का प्रयोग करें।  गन्दे पानी में केरोसिन डालें, चोट व घाव वाले स्थान को हमेशा साफ रखें और पूरी बाजू के कपड़ें पहनें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *